देहरादून में ग्रेड पे, प्रमोशन समेत पदों को पुनर्जीवित किये जाने की मांग को लेकर स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अब विरोध करना शुरू कर दिया है, इसी कड़ी में सीएमओ कार्यालय में तैनात कर्मचारियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया । चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा ने बताया कि, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर काफी समय से संघर्षरत है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है । कर्मचारियों ने निर्णय लिया कि, 2 से 6 मई तक हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध किया जायेगा, साथ ही 7 मई को मरीजों की सेवा की जाएगी, और सीएमओ के माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य सचिव के अलावा स्वास्थ्य महानिदेशक को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा, वहीं कर्मचारी 14 मई को सामूहिक अवकाश कर स्वास्थ्य निदेशालय का घेराव करेंगे, और अगर इसके बाद भी कर्मचारियों की मांगों पर कोई सकारात्मक रुख नहीं अख्तियार किया जाता, तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे ।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए देहरादून से विनय सूद