मध्यप्रदेश के जिला अस्पतालों में कांस्टेबल की भर्ती को लेकर रोजना कुछ ना कुछ लापरवाही हो रही है, पहले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के मेडितल टेस्ट के दौरान एसटी- एएसी लिखा था, और अब भिंड जिला अस्पताल मे आरक्षक भर्ती के लिए किए गए मेडीकल टेस्ट के दौरान अस्पताल के डॉक्टर्स ने लड़कियों के सामने ही लड़कों को अर्धनग्न करके उनका मेडीकल टेस्ट किया, इतना ही नहीं लड़कियों का मेडीकल टेस्ट भी लड़कों के सामने ही मेल डॉक्टर्स ने किया, ऐसे में लड़के और लड़कियां दोनों ही असहज महसूस करते रहे । हालांकि मामला सामने आने पर सिविल सर्जन ने मेडीकल टेस्ट करने वाले स्टाफ को चेतावनी पत्र जारी कर दिया है, और भविष्य मे ऐसी गलती नहीं करने की हिदायत भी दी है । जानकारी के अनुसार भिंड मे 217 नवीन महिला और पुरुष आरक्षकों की भर्ती हुई है, इन सभी चयनित महिला और पुरुष आरक्षकों का जिला अस्पताल मे चरणबद्ध तरीके से मेडीकल टेस्ट करवाया जा रहा है, मंगलवार के दिन भी 39 उम्मीदवारों मेडीकल टेस्ट किया गया, जिनमें 18 युवती और 21 युवक शामिल थे, सभी लड़के और लड़कियों को एक ही कमरे मे बुलाकर उनका मेडीकल किया गया । इस दौरान लड़कियों का मेडीकल टेस्ट करने के लिए कमरे मे न तो कोई नर्स थी, और ना ही कोई महिला डॉक्टर। मामले ने तूल पकड़ा तो सिविल सर्जन ने मेडीकल टेस्ट करने वाले स्टाफ को चेतावनी पत्र जारी करके पल्ला झाड़ लिया।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए भींड से नितिन