You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > गाजियाबाद: डीपीएस स्कूल की लापरवाही से एक स्टूडेंट की कटी ऊँगली

गाजियाबाद: डीपीएस स्कूल की लापरवाही से एक स्टूडेंट की कटी ऊँगली

गाजियाबाद: डीपीएस स्कूल की लापरवाही से एक स्टूडेंट की कटी ऊँगली

Share This:

गाजियाबाद के राजनगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस लापरवाही की वजह से 12वीं क्लास के एक स्टूडेंट की उंगली काटनी पड़ी। दरअसल यह मामला गाजियाबाद के राजनगर स्थित डीपीएस का हैं | जिसमें 12वीं क्लास में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट का हाथ स्कूल के लोहे के चैनल गेट में फंस गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया । जहाँ स्टूडेंट के हाथ की एक ऊँगली ऑपरेशन करके काटी गई | जब मीडियाकर्मी वहां गए तो स्कूल की तरफ उनके साथ न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि कुछ मीडियाकर्मियों के कैमरे को तोड़ दिये गए और कुछ मीडिया कर्मियों के मोबाइल छीन लिए गए | वहीँ, डीपीएस स्कूल स्टाफ ने अस्पताल में भी बदसलूकी की । डीपीएस स्कूल के खिलाफ सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह पहला मामला नहीं हैं कि जब डीपीएस स्कूल पर सवाल खड़े किये गए हो, इससे पहले भी डीपीएस स्कूल पर विकलांग बच्चे को एडमिशन न देने का आरोप लग चुका है। जब मीडिया ने स्कूल प्रिंसिपल से इस बारे में सवाल किया गया तो वो कैमरे पर चुप्पी साधे हुए मौके से भागने की कोशिश में दिखाई दी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूलों में अपनी मांगों को लेकर तमाम दिशा निर्देश दिए हुए हैं। लेकिन उसके बावजूद डीपीएस जैसे स्कूल इन मानकों का पालन करना तो दूर, इन को उजागर करने वाले चौथे स्तंभ पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं।

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए गाज़ियाबाद से रमन शर्मा

Leave a Reply

Top