You are here
Home > राज्य > जिन्ना पर जंगः एएमयू में छात्रों का दूसरे दिन भी हंगामा, पांच दिन के लिए कक्षाएं बंद

जिन्ना पर जंगः एएमयू में छात्रों का दूसरे दिन भी हंगामा, पांच दिन के लिए कक्षाएं बंद

जिन्ना पर जंगः एएमयू में छात्रों का दूसरे दिन भी हंगामा, पांच दिन के लिए कक्षाएं बंद

Share This:

अलीगढ़ मुस्लिम विवि (एएमयू) के यूनियन हॉल में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, इसको लेकर एएमयू में दूसरे दिन गुरुवार को भी छात्रों का हंगामा जारी रहा, बाब ए सैयद गेट पर छात्रों ने फिर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की । वहीं सैयद गेट पर अधिकारियों के साथ पुलिस और आरएएफ के जवान मुस्तैद हैं, मौके पर एडीजी आगरा जोन अजय आनंद भी पहुंचे, और आईजी, एसएसपी, एसपी सिटी के साथ बैठक कर हालातों की जानकारी ली।

आपको बता दें सुबह से ही यूनिवर्सिटी के बाब ए सैयद गेट पर बड़ी संख्या में छात्र जमा हो गए, कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों को भी आक्रोशित छात्रों ने निशाना बनाया, हालात को देखते हुए यूनिवर्सिटी के चारों ओर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। छात्र लगातार सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं, लेकिन पुलिस फोर्स छात्रों के हर मूवमेंट पर नजर गड़ाए है । वहीं प्रदर्शन कर रहे एएमयू छात्रों ने पांच दिनों के लिए कक्षाएं बंद करा दी हैं, इस दौरान छात्रों ने एक ज्ञापन एडीएम सिटी को दिया, जिसमें हिंदूवादी नेताओं और सांसद सतीश गौतम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, वहीं पुलिस-प्रशासन और आरएसएस विरोधी पोस्टर लगाने के दौरान भी एएमयू छात्र पुलिस से जूझते नजर आए।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए अलीगढ़ से अजय कुमार

 

Leave a Reply

Top