नोएडा के सेक्टर 24 स्थित एनटीपीसी कार्यालय के बाहर फेडरेशन ऑफ इंडिया नेफी के और एनटीपीसी के सैकड़ो कर्मचारियों ने वेतन आयोग की विसंगतियों को लेकर दो दिन का उपवास और विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान नेफी के चेयरमैन राकेश पांडे और जनरल सेक्रेटरी वीके शर्मा ने बताया कि, सरकार के विरोध स्वरूप कार्यालय के गेट पर हम लोगों ने दो दिन तक उपवास करने का फैसला लिया है, कर्मचारी में सरकार से वेतन विसंगतियों को दूर कर प्रस्तावित आय वृद्धि के रुके हुए आदेश पारित करने की मांग की है । नेफी के चेयरमैन राकेश पांडे ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती, तो उनका विभाग बड़े स्तर पर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगा, जिसका सीधा असर शहर की बिजली आपूर्ति पर पड़ेगा, जिससे लोगों को काफी परेशानी होगी, हालांकि उनका उद्देश्य लोगों को कष्ट पहुंचाने का नही हैं, वह बस अपने मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं । कार्यपालकों की कई लंबित एवं महत्वपूर्ण मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है, इसके साथ ही सभी कर्मचारियों ने आगामी 21 और 22 मई को सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावननी दी हैं, और उसके बाद भी अगर सकार और एनटीपीसी प्रशासन उनकी मांगों को नहीं मानता, तो वो 8 जून से हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी वजह से पूरे देश में गंभीर बिजली संकट उत्पन्न हो सकता हैं।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए नोएडा से हरीश तोमर