आज रात 8 बजे आईपीएल सीजन-11 के 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आपस में भिडे़ंगी। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता ये मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी, लेकिन अंक तालिका में टॉप पर काबिज चेन्नई से ये मैच जीतना कोलकाता के लिए इतना आसन नहीं होगा। चेन्नई की टीम ने आईपीएल में 2 साल बाद वापसी की है, वहीं टीम ने अपने प्रदर्शन से बाकी टीमों के होश उड़ा दिए हैं।
बात टीम चेन्नई की करें तो धोनी बिग्रेड इस सीजन-11 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से अब तक 71.50 की औसत से 286 रन निकले हैं। साथ ही अंबति रायडू ने अब तक अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 370 रन बनाए हैं। वहीं शेन वॉटसन और फाफ डुप्लेसिस भी चेन्नई एक्सप्रेस को आगे ही बड़ा रहे हैं। टीम में मौजूद रैना, ब्रावो भी कमाल कर रहे हैं।
वहीं अगर नजरें कोलकाता की टीम पर दौड़ाए तो अपने पिछले मैच में कोलकाता ने बेंगलुरु को हराया था। ऐसे में इस जीत से कोलकाता टीम का आत्मविश्वास निश्चित ही बड़ा होगा। वहीं धोनी बिग्रेड के लिए क्रिस लिन और सुनील नरेन की जोड़ी को रोकना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। कप्तान दिनेश कार्तिक और उप-कप्तान रोबिन उथप्पा भी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऐसे में आज का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।
कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमन गिल, विनय कुमार, रिंकू सिंह, कैमरून डेलपोर्ट, जेवन सीयरलेस, अपूर्व वानखेड़े, इशांक जग्गी, टॉम कुरैन।
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, केदार जाधव, ड्वायन ब्रावो, शेन वाटसन, अंबाती रायडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, दीपक चहर, लुंगी नगिदी, के.एम. आसिफ, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चैतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दूल ठाकुर, एन. जगादेसन।