जस्टिस केएम जोसेफ मामले पर बुधवार को कोई फैसला नहीं हो पाया। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की मीटिंग 90 मिनट तक चली, लेकिन इस मीटिंग में कोई फैसला नहीं आ सका। इस बैठक में कलकत्ता हाईकोर्ट, आंध्र एवं तेलंगाना हाईकोर्ट समेत राजस्थान हाईकोर्ट के जजों को सुप्रीम कोर्ट में फेयर रिप्रेजेंटेशन के तौर पर नियुक्ति की सिफारिश पर भी फैसला टल गया है। वहीं अब इसकी अगली बैठक शुक्रवार को हो सकती है।
उत्तराखंड के चीफ जस्टिस केएम जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट का न्यायमूर्ति बनाने की सिफारिश की थी, वहीं केंद्र सरकार ने इस सिफारिश को वापस कर दिया था और कोलेजियम से जोसेफ को लेकर फिर से विचार करने को कहा था। वहीं सूत्रों की मानें तो कोलेजियम में शामिल अन्य 4 न्यायमूर्तियों (जस्टिस कुरियन जोसेफ, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस चेलमेश्वर और जस्टिस लोकुर) का मत था कि सुप्रीम कोर्ट को न्यायमूर्तियों की नियुक्ति पर कार्यपालिका की आपत्तियों के खिलाफ न्यायपालिका को सख्त रुख अपनना चाहिए। वहीं चीफ जस्टिस चाहते थे कि कोलेजियम केएम जोसेफ के नाम के साथ ही बाकी नामों पर विचार किया जाए।