देश में 70 साल के बाद जिन्ना का जिन्न एक बार फिर जाग गया है, एएमयू के छात्र संघ के सेंट्रल हॉल में गांधी, नेहरु, सरोजिनी नायडू के साथ मोहम्मद जिन्ना की लगी तस्वीर ने सियासत की गलियों में हलचल मचा दी है, बुधवार को इसके विरोध में प्रदर्शन भी हुआ, लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविघालय में जिन्ना की तस्वीर पर हो रहे राजनीतिक घमासान रुकने का नाम नही ले रहा, अब इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि, जिन्ना ने हमारे देश का बंटवारा किया है, हम कैसे उनकी उपलब्धियों का गुणगान कर सकते हैं, भारत में जिन्ना का महिमामंडन बर्दाश्त नही किया जा सकता । सीएम योगी ने कहा कि हमने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं, जैसे ही इसकी रिपोर्ट आती है, कोई ना कोई बड़ा कदम उठाएंगे ।
आपको बता दें मंगलवार को बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने विश्वविघालय के कुलपति से पत्र लिखकर पूछा था कि क्या विश्वविघालय में पाकिस्तान संस्थापक जिन्ना की तस्वीर लगाना सही है, गौतम ने पत्र में कुलपति से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा कि, जिन्ना की तस्वीर एएमयू में किस मजबूरी के कारण लगी है, ये तो पूरा विश्व जानता है कि, भारत पाकिस्तान के बंटवारे में जिन्ना ही मुख्य सूत्रधार थे ।