योगी सरकार के राज में यूपी के मंत्री और सांसद ही सुरक्षित नही हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का हाल क्या होगा ये तो सब समझ सकते हैं, लालगंज थाना क्षेत्र के बनकटी चौराहे पर आधा दर्जन हमलावरों ने बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि और उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, दोनों को पीएचसी बनकटी में भर्ती कराया गया । पुलिस ने इस मामले में चार नामजद सहित 6 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है, आपको बता दें हमला करने वालों में हिस्ट्रीशीटर और शातिर अपराधी नरेन्द्र चौधरी शामिल था, जो मशहूर गायक उदित नारायण की भी सुपारी ले चुका है ।
लालगंज थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अशोक पाल 50 और उनके बेटे बलिकिशोर पाल बनकटी चौराहे पर आपस में बातचीत कर रहे थे, इसी बीच सुपारी किलर नरेन्द्र चौधरी अपने आधा दर्जन साथियों के साथ आया, और पिता पुत्र पर लाठी, डंडे और सब्बल से वार कर दिया, आस पास के लोग जब तक मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करते हमलावर भाग निकले, लहूलुहान अशोक और उनके बेटे को तत्काल बनकटी कस्बे में ही स्थित पीएचसी पहुंचाया गया । घटना की खबर होते ही भरवलिया गांव के लोग बड़ी संख्या में बनकटी पहुंच गए, लालगंज पुलिस को घायल अशोक पाल ने तहरीर देकर बताया कि, वह और उनके पुत्र चौराहे पर खड़े होकर बात कर रहे थे, तभी बनकटी के रहने वाले नरेंद्र उर्फ दीपू चौधरी, उसका भाई दिलीप, रामदत्त और हनुमान और दो अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे। उन्हे और उनके बेटे को लाठी,डंडा और सब्बल से मारा पीटा, आस पास के लोग जब दौड़े तो हमलावर भाग निकले, पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बनकटी चौराहे पर हुई घटना के पीछे की वजह मंगलवार की शाम को बाजार में हुए विवाद को बताया जा रहा है, पुलिस के अनुसार अशोक पाल का भांजा शाम को बाइक से बाजार में जा रहा था, इसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल से एक ठेले वाले को टक्कर लग गई, मामले में पास ही खड़े दीपू ने जब दखल दिया, तो थोड़ी देर बाद भरवलिया से आए कुछ लोगों ने दीपू और उसके भाई की पिटाई कर दी थी।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए बस्ती से सतीश श्रीवास्तव