यूपी के गोंडा जिले में बैंक मैनेजर ने बैंक के 90.38 लाख रुपये का गबन करने का मामला सामने आया हैं |जिले की सर्व यूपी ग्रामीण बैंक की चंद्रवतपुर शाखा पर तैनात तत्कालीन बैंक मैनेजर राजेंद्र प्रकाश ने अपने पद पर रहते हुए 90.38 लाख रुपये का बिना दताबेज एवं अन्य औपचारिकता पूर्ण किए गबन किया हैं,जिसकी शिकायत, चंद्रावतपुर सर्व यूपी ग्रामीण बैंक पर तैनात मैनेजर अभय प्रताप सिंह ने कोतवाली देहात में तहरीर देकर की | उन्होंने अपनी तहरीर में कहा है कि 9 जून 2017 से 30 जून 2018 तक कोतवाली नगर के जानकी नगर उप रतन पुरवा के राजेंद्र प्रकाश जो कि प्रबंधक के पद तैनात थे जिनकी तैनाती के दौरान 30 जनवरी को मौत हो गई,उन्होंने अपने सेवाकाल में 90 पॉइंट यानी 48,00,000 रूपये का बिना दस्तावेज के औपचारिकता पूर्ण किए गबन किया | उन्होंने 9 लाख रुपये का अपनी पत्नी रेखा श्रीवास्तव के नाम ओवर ड्राफ्टिंग की है, साथ ही सुमित्रा देवी व रंजना तिवारी के नाम से समाधि जमा खाता खोलकर बिना उनकी अनुमति के लाखों रुपए निकाले थे| इतना ही नहीं, राजेन्द्र प्रकाश ने 35 किसान क्रेडिट कार्ड के लिंक खाते खोलें और उसमें भी 75.46 लाख रुपये धोखाधड़ी करके निकाले थे | पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह ने बताया कि सर्व यूपी ग्रामीण बैंक चंद्रपुर शाखा के तत्कालीन बैंक मैनेजर रावेंद्र प्रकाश ने बैंक में 90.43 लाख रुपये का गबन करने का मामला पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच में जुट गई है
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए गोण्डा से अनुराग कुमार सिंह