You are here
Home > slider > हवाई सफर के दौरान कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल

हवाई सफर के दौरान कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल

Share This:

हवाई सफर के दौरान अब आप अपने फोन पर बातचीत और इंटरनेट ब्राउजिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। दरअसल, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरलाइंस को सरकार ने फोन कॉल और इंटरनेट ब्राउजिंग सर्विस को उपलब्ध कराने की अनुमति दे दी है। हालांकि, अभी इन सर्विस को शुरू होने में 3 से 4 महीने का वक्त और ये सुविधाएं विमान के 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर पहुंचने पर ही दी जा सकेंगी।

वहीं अभी प्राइसिंग को लेकर भी स्थिति साफ नहीं की गई है। एक्सपर्ट्स की मानें तो विमान में इस सुविधा का प्राइस काफी ज्यादा हो सकता है क्योंकि एयरलाइंस को शुरु में इनवेस्टमेंट करना होगा। वहीं डोमेस्टिक फ्लाइट के दौरान प्रति मिनट कॉल का खर्च 125 से 150 रुपये हो सकता है। इसके साथ ही मंगलवार को सब्सक्राइबर्स की शिकायतों के बेहतर तरीके से निपटाने की व्यवस्था और पब्लिक वाई-फाई हॉटस्पॉट के द्वारा ब्रॉडबैंड सर्विसेज की उपलब्धता बढ़ाने को टेलीकॉम कमीशन ने इजाजत दे दी है।

Leave a Reply

Top