You are here
Home > slider > फेसबुक में होगा ये बड़ा बदलाव, आप भी जानें

फेसबुक में होगा ये बड़ा बदलाव, आप भी जानें

Share This:

आज के दौर में लगभग हर कोई फेसबुक से जुड़ा हुआ है। वहीं अब फेसबुक की टीम एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिससे फेसबुक यूजर्स अपने अकाउंट की ब्राउजिंग हिस्ट्री हटा सकेंगे। दरअसल, फेसबुक के संस्थापक मार्क जकबर्ग ने फेसबुक के सालाना F8 डेलवेपर कॉन्फ्रेंस में बाताया कि उनकी कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिससे यूजर्स अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री हटा सकेंगे। साथ ही हटाई गई हिस्ट्री के लिंक का आगे उपयोग भी नहीं किया जा सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर यूजर्स इस ऑपशन को चुनते हैं तो फेसबुक की सर्विस उतनी बेहतर नहीं रह पाएगी क्योंकि उसके बाद यूजर्स की हिस्ट्री फेसबुक को लर्न करनी होगी।

वहीं फेसबुक एक पोर्टेबल हेटसेट लॉन्च करने की भी तैयारी में है। इसके जरिए वर्चुअल रियलिटी को मास लेवल पर हकीकत का अमलीजामा पहनाया जा सकेगा, जिसके बाद वर्चुअल रियलिटी की दुनिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। 6 महीने पहले जकरबर्ग ने OCULUS GO को बनाने की घोषणा की थी। दरअसल, यूएसडी 199 को OCULUS GO का नाम दिया गया है। इसकी बिक्री अमेरिकी समयानुसार मंगलवार से शुरू की जाएगी। OCULUS GO के द्वारा ऑर्टिफिशल वर्ल्ड और थ्री डायमेंशनल वीडियो देखी जा सकती है। इसके साथ ही फेसबुक डेटिंग फीचर भी लेकर आएगा। जिससे लोगों को लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप बनाने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Top