7 साल बाद पत्रकार जे डे मर्डर केस में कोर्ट ने अपना फैसला दे दिया है। कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को दोषी करार दिया है, जबकि पत्रकार जिगना वोरा और जोसेफ पॉल्सन को इस केस से बरी कर दिया गया है। अभियोजन पक्ष ने कहा था कि जे डे की हत्या छोटा राजन के इशारे पर हुई थी। दरअसल, ज्योतिर्मय डे की 11 जून 2011 को हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पिछले 7 सालों से इस केस की सुनवाई चल रही थी।
वहीं इस केस के बीच 2015 में इंडोनेशिया से छोटा राजन को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद इस केस की सुनवाई में तेजी आई। छोटा राजन दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है और वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही मकोका कोर्ट में पेश होता रहा है। पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद मकोका कोर्ट में 3000 पेज की चार्जशीट दायर की थी। वहीं 2016 में आरोप तय किए गए थे। जिसके बाद आज कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया।