गाजीपुर: “मित्रो 55 वर्षो से गाजीपुर के लोगों का सपना था, गाजीपुर-ताड़ीघाट रेल खंड का निर्माण आज वो सपना सच होने जा रहा है।” गाजीपुर के आरटीआई मैदान में 14 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ताड़ीघाट-मऊ रेलखंड निर्माण सहित अन्य परियोजनाओं के शिलान्यास के मौके पर दिए गए गाजीपुर के सांसद, रेलराज्य व संचार राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार)मनोज सिन्हा द्वारा उदगार से साफ जगजाहिर होता है कि अपने संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर मनोज सिन्हा कितने संजीदा हैं। मनोज सिन्हा अपने संसदीय क्षेत्र गाजीपुर में विकास की एक नई इबारत लिखते जा रहे है।
रेलवे में कायाकल्प से लेकर किसान, व्यापारी, शिक्षा, परिवहन, सड़क, स्वास्थ्य, खेलकूद इन सब में सिन्हा ने विकास की एक नई गाथा लिखी है। गाजीपुर से अलग-अलग जगहों के लिए जिसमे दिल्ली, कोलकाता, बम्बई, आगरा, सहित वैष्णो देवी कटरा के लिए दर्जनों नई ट्रेनों का संचालन कर सिन्हा ने गाजीपुर वासियो के लिए यात्रा काफी सुगम कर दी, तो वही आधा दर्जन डेमू ट्रेनों का संचालन कर लोकल यात्रियों को सुविधा प्रदान की। वही स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिलेवासियो के लिए दो-दो बार लाइफ लाइन ट्रेन का आगमन करा कर लोगो को आँख, कान, नाक, दांत, कैंसर, टीबी, मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा प्रदान कर सिन्हा ने लोगो की खूब वाहवाही लूटी।
मनोज सिन्हा ने रेलवे से अलग अन्य योजनाओं को भी सफलतापूर्वक कम समय मे धरातल पर उतारा है, जिसमे लोकसभा क्षेत्र में 5 हजार से ज्यादा सोलर लाइटें, 350 से ज्यादा हैण्डपम्प, स्वछ भारत मिशन के तहत अत्याधुनिक शौचालय, दो-दो बार दिव्यांग शिविर लगाने जैसे कार्य कर चुके हैं। गाजीपुर में देश की नामचीन खेल हस्तियों की उपस्तिथि में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम का शिलान्यास करा कर मनोज सिन्हा ने जिले की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का एक शानदार अवसर प्रदान किया है। गाजीपुर में खेती करने वालो किसानों के सामने अपने उत्पादों का सुरक्षित भंडारण एक बहुत बड़ी समस्या रही है जिसको सिन्हा ने गाजीपुर घाट पर पैरासिबल कार्गो सेंटर का निर्माण कर किसानों की समस्या का निदान कर दिया।