बेंगलुरु। चुनाव आयोग के निगरानी दलों ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 41 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और 21 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत की अवैध शराब जब्त की है। आयोग की ओर से इस बारे में जारी ब्योरे के मुताबिक पिछले चुनाव की तुलना में इस बार प्रचार अभियान में जब्त की गई अवैध नकदी की मात्रा में भारी इजाफा हुआ है। आयोग के आंकड़ों के मुताबिक आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी में 19.69 करोड़ रुपये की नकदी और 4.81 करोड़ रुपये की कीमत के आभूषणों की जब्ती हुई।
सोमवार को बेंगलुरु पुलिस ने देवनहल्ली में एक कार से 64 लाख रुपये नकद बरामद किए। पुलिस ने कहा कि बरामद की गई नकदी जेडीएस उम्मीदवार निसर्ग नारायणस्वामी की हैं।
आयोग ने कर्नाटक में 12 मई को होने वाले चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिये अवैध रूप से नकदी, शराब और आभूषण सहित अन्य वस्तुओं के वितरण को रोकने के लिये जिला स्तर पर निगरानी दल गठित किये है. इनकी सघन छापेमारी में यह बरामदगी हुयी है।
आयकर विभाग और विशेष जांच दल की छापेमारी में प्रचार अभियान के दौरान अब तक 41.48 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की जा चुकी है जबकि साल 2013 के विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान में 4.97 करोड़ रुपये की नकदी और 3.41 करोड़ रुपये की कीमत के आभूषण जब्त हुये थे.
इसके अलावा राज्य में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान निगरानी दलों की छापेमारी में 29 अप्रैल तक 4.64 लाख लीटर अवैध शराब भी बरामद की गई है। इसकी कीमत 21.69 करोड़ रुपये आंकी गई है।
आपको बता दें, इस समय कर्नाटक विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है। प्रधानमंत्री मोदी 5 दिनों में 15 रैलियां करेंगे। अपने रैलियों में पीएम कांग्रेस सरकार और राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमले कर रहे हैं।
वहीं, कांग्रेस की तरफ से भी पीएम के हमलों का जवाब दिया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा था कि उनके 15 मिनट के भाषण के सामने पीएम संसद में ठहर नहीं पाएंगे। उसका जवाब देते हुए पीएम ने कहा कि वे नामदार हैं और हम कामदार हैं तो उनके सामने हम कैसे बैठ सकते हैं। पीएम इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि वे 15 मिनट में कर्नाटक सरकार की उपलब्धियां बिना देखे बता नहीं सकते हैं।
कांग्रेस ने पीएम के बयान का जवाब देते हुए कहा कि पीएम कुछ इमानदार भी बनें। वे सही बोलना भी सीख लें।