देश के चौथे सबसे बड़े सम्मान पद्म श्री के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने सुनील छेत्री के नाम की सिफारिश की है, देश के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी सुनील छेत्री के नाम अब ये सम्मान होगा । छेत्री ने भारत के लिए 97 मैचों 56 गोल किए हैं, तो वहीं अगर स्ट्राइक रेट की बात की जाए तो छेत्री इस समय दुनिया के शीर्ष फुलबॉलरों में शामिल हैं, बाईचुंग भूटिया के सन्यास लेने के बाद भारतीय फुटबाल टीम कमजोर सी हो गई थी, लेकिन सुनील छेत्री ने अपने कौशल से उस जगह को भऱ दिया ।
सूत्रों के मुताबिक एआईएफएफ ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि इस सम्मान के लिए वह किसी बड़े खिलाड़ी के नाम की सिफारिश करने का विचार कर रहे हैं । लेकिन महासंघ के करीबी सूत्रों की माने उन्होंने छेत्री के नाम की सिफारिश की है, क्योंकि महासंघ इस खेल को दिए उनके योगदानों का सम्मान करती है ।