You are here
Home > slider > गुरुवार को होगी नीरव मोदी की 3 कंपनियों की नीलामी

गुरुवार को होगी नीरव मोदी की 3 कंपनियों की नीलामी

Share This:

पंजाब नेशनल बैंक में हुए महाघोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की 3 कंपनियों की नीलामी की प्रक्रिया 3 मई को शुरू होगी। इन कंपनियों में ए जेफ, सिनर्जिस कॉर्पोरेशन और फायरस्टार डायमंड इंक शामिल है। नीरव मोदी इस समय अमेरिका के न्यूयॉर्क में मोजूद हैं। सूत्रों की मानें तो वो न्ययॉर्क के ‘Jw Marriott Essex House’ में है। दरअसल, इस महाघोटाले में नीरव मोदी का नाम सामने आने से पहले ये उसका पता था। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां पर नीरव के नाम एक कमरा भी रजिस्टर है।

इस महाघोटाले की जांच ईडी और सीबीआई के अधिकारी कर रहे हैं। शुरूआती जांच में सामने आया था कि इस महाघोटाले की रकम 11400 करोड़ रुपये है, लेकिन नए खुलासे के आधार पर पता चला है कि रकम 11400 करोड़ रुपये नहीं बल्कि इससे भी कई ज्यादा है। दरअसल, पीएनबी की तरफ से जानकारी दी गई कि इस महाघोटाले की 11400 करोड़ की रकम में अन्य 1300 करोड़ रुपये के फ्रॉड ट्रांजैक्शन का भी पता चला है। ऐसे में अब इस महाघोटाले की कुल रकम 12700 करोड़ रुपये हो गई है।

Leave a Reply

Top