You are here
Home > slider > गोविंदपुरम में कुत्ते की दहशत से सहमे लोग, नगर-निगम नहीं ले रहा कोई एक्शन

गोविंदपुरम में कुत्ते की दहशत से सहमे लोग, नगर-निगम नहीं ले रहा कोई एक्शन

Share This:

गाजियाबाद में स्थित गोविंदपुरम इलाके में इन दिनों एक कुत्ते की दहशत से लोग सहमे हुए हैं। दरअसल, गोविंदपुरम इलाके के जी-ब्लॉक में रहने वाले लोग इन दिनों एक कुत्ते से बुरी तरह डरे हुए हैं। ये कुत्ता पहले तो घात लगाकर बैठा रहता है और उसके बाद मौका देखकर लोगों पर हमला कर देता है। इस कुत्ते ने अब तक इस इलाके के 60 से 70 लोगों को अपना निशाना बनाया है। इलाके के लोगों ने कुत्ते के डर से इस रास्ते से आना-जाना भी छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि जी-ब्लॉक के 500 नंबर मकान के आगे ये बैठा रहता है और मौका देखते ही आने-जाने वाले लोगों पर हमला कर देता है।

लोगों ने इस कुत्ते की शिकायत कई बार नगर-निगम में भी की, यहां तक कि नगर-निगम के ऑफिस में कई बार लेटर लिखकर भी दिए। जिसके बाद नगर-निगम ने कुत्ते को एक बार पकड़ा भी, लेकिन कुछ समय बाद वो दोबारा इसी इलाके में कुत्ते को छोड़ कर चले गए। वहीं इसके बाद से कुत्ते ने लोगों को फिर से काटना शुरू कर दिया। इसी इलाके में रहने वाली रश्मि तोमर ने बताया कि इलाके के लोग कुत्ते के काटने से काफी दहशत में हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि कुत्ते ने खुद उन्हें 2 बार काटा है। ऐसे में नगर-निगम पर सवाल खड़ा होता है कि बार-बार लोगों के शिकायत करने पर भी नगर-निगम कोई एक्शन क्यों नहीं ले रहा।

Leave a Reply

Top