गुरुग्राम में निर्धारित स्थान पर नमाज अदा करने की मांग को लेकर सोमवार को कई हिंदू संगठनों ने मिलकर शहर में जुलूस निकाला, यहां कमला नेहरू पार्क से शुरू होकर जुलूस लघु सचिवालय तक पहुंचा, पूरे रास्ते कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे, लोगों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर भी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
आपको बता दें यह विरोध जुलूस हिंदू संगठन अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल, विश्व हिंदू परिषद, शिव सेना, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच, स्वदेशी जागरण मंच, गुरुग्राम सांस्कृतिक गौरव समिति, भारत बचाओ अभियान, और संस्कार भारती आदि संगठनों ने मिलकर निकाला । जुलूस से पहले सभी संगठन कमला नेहरू पार्क में एकत्रित हुए, इस दौरान कहीं मामला बिगड़ न जाए, इस ऐहतियात से पुलिस प्रशासन ने यहां कड़ी सुरक्षा कर रखी थी, काफी संख्या में पुलिस कर्मी पार्क, सीपी कार्यालय और लघु सचिवालय पर तैनात किए गए थे, और जुलूस के साथ-साथ भी पुलिस कर्मी चलते रहे । पार्क में हुई सभा के दौरान अपने संबोधन में अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल के प्रवक्ता राजीव मित्तल ने कहा कि, वजीराबाद गांव में एक माह से सरकारी जमीन पर बिना अनुमति के नमाज पढ़ी जा रही थी, ग्रामीणों ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो वहां मौजूद लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद, हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए, उसके जवाब में जब ग्रामीणों ने जय श्री राम, वंदे मातरम के नारे लगाए तो मुस्लिम लोगों ने पुलिस में शिकायत दी, और पुलिस ने छह हिंदुओं को गिरफ्तार करके केस दर्ज कर दिया, हालांकि उन्हें अब जमानत मिल गई है, लेकिन अब उनकी रिहाई की मांग की जा रही है । मित्तल ने कहा कि, रिहा करना ही एक समाधान नहीं है, इस तरह से नमाज पढऩे के शहर में जगह-जगह पर मुस्लिम रोज एकजुट होते हैं, एक तरह से यह धार्मिक उन्माद को जन्म देने जैसा है, इसलिए वो अपने निर्धारित स्थानों पर ही नमाज अदा करें।
तो वहीं गुरुग्राम सांस्कृतिक गौरव समिति के अध्यक्ष अजय सिंहल ने कहा कि, पूरे शहर में जहां-जहां पर नमाज अदा की जाती है, जहां-जहां भी नाम पढ़ते हैं, इनकी पहचान की जाए और हिंदू आबादी के पास नमाज न पढ़ी जाए।
महावीर भारद्वाज ने कहा कि, हिंदू-मुस्लिमों के बीच टकराव इसलिए ही बढ़ा कि वो हिंदू आबादी के पास एकत्रित होकर नमाज पढ़ते हैं, कई जगहों पर नमाज अदा की जाती है, लोगों के पास रहने की जगह नहीं है, ऐसे में इतनी जगह नमाज पढऩे के लिए कहां से आएगी, वो अपनी निर्धारित जगह पर ही नमाज अता करें, ताकि माहौल खराब न हो ।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक