You are here
Home > राजनीति > जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल में फेरबदल का कठुआ रेप कांड से कोई संबंध नहीं: BJP

जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल में फेरबदल का कठुआ रेप कांड से कोई संबंध नहीं: BJP

जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल में फेरबदल का कठुआ रेप कांड से कोई संबंध नहीं: BJP

Share This:

जम्मू (जम्मू-कश्मीर)। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव राम माधव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल के फेरबदल का कठुआ बलात्कार के मामले से कोई संबंध नहीं है।

राम माधव ने कहा कि मंत्रिमंडल के फेरबदल का कठुआ की घटना से कोई लेना-देना नहीं है। हमारी सरकार ने तीन साल पूरे किए हैं और हमने नए चेहरों का मौका देने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि पार्टी के पांच नए सदस्यों को नई कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।

मंत्रिमंडल में फेरबदल अतीत और वर्तमान की परिस्थितियों के आधार पर होता है और भविष्य में आगे आने वाली चुनौतियों का संज्ञान लेता है। यह किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक बहुत ही सामान्य बात है।

17 अप्रैल को बीजेपी ने राज्य सरकार में अपने सभी नौ मंत्रियों से पार्टी को नए चेहरे लाने के लिए उन्हें इस्तीफे देने के लिए कहा था। निर्मल सिंह ने जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा दे दिया और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने राज्य के नए उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।

बीजेपी के नए मंत्री राजीव जसरोटिया, शक्ति परिहार, सत शर्मा, कविंदर गुप्ता, मोहम्मद खलील बैंड, मो. अशरफ मीर और अन्य ने शपथ ली।

राज्य में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 25 मंत्री हो सकते हैं, जिनमें से 14 पोर्टफोलियो पीडीपी के पास हैं और शेष बीजेपी के पास हैं।

क्या है कठुआ रेप कांडः 

जम्मू के कठुआ ज़िले में एक 8 साल की बच्ची के अपहरण, रेप और हत्या की घटना के हिंदू-मुस्लिम रंग लेने के बाद देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में ये वारदात सुर्खियां में रही। हिंदू-मुस्लिम आधार पर कठुआ में वकीलों के जरिए क्राइम ब्रांच को चार्जशीट फाइल से रोकने की हरकत की हर तरफ निंदा की गई। सूबे की सीएम महबूबा मुफ्ती ने एलान किया कि इंसाफ में किसी तरह की रुकावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार के एक पूर्व अधिकारी समेत सात अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में हीरानगर के 60 साल के पूर्व राजस्व अधिकारी सांझी राम को मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता बनाया है, जिसने इस घटना को सिर्फ उस इलाके में रह रहे अल्पसंख्यक जनजाति समुदाय के लोगों को डराने के लिए अंजाम दिया था।

Leave a Reply

Top