जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस और सुरक्षाबलों के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। घाटी में सुरक्षाबलों और पुलिस द्वारा चलाए गए एक ऑपरेशन में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। मारे गए आतंकियों में हिजबुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर समीर टाइगर भी शामिल है।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि पुलवामा के द्रबगाम गांव में 2 आतंकी छुपे हए हैं, जिसके बाद सीआरपीएफ, सेना, एसओजी और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने द्रबगाम गांव में घेराबंदी की। वहीं अपने को घिरा पाकर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके बाद सेना ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं सेना ने इस गोलीबारी में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
हालांकि, इस बीच सेना को कुछ दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा क्योंकि स्थानीय लोगों ने सेना पर पत्थरबाजी भी की। इस दौरान कुछ जवान जख्मी हो गए। साथ ही कई स्थानीय लोग भी इस संघर्ष में घायल हुए हैं। दरअसल, सेना की गोली का निशाना बना समीर टाइगर 2016 में हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था। बुरहान वानी के एनकांउटर के बाद समीर को ही कश्मीर के पोस्टर ब्वॉय के रुप में सामने लाया गया था।