गाजियाबाद में नेशनल हाईवे 24 के किनारे है मौत का नाला, इस नाले में गिरकर डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई, मामला विजयनगर थाना क्षेत्र के बागू कॉलोनी के पास के नाले का है, यह कॉलोनी नेशनल हाईवे 24 के बिल्कुल किनारे है, पिछले हफ्ते ही इसी नेशनल हाईवे 24 के किनारे 20 फुट गहरे नाले में एक गाड़ी गिर गई थी, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई । रविवार को दिन में भी एक युवक नेशनल हाईवे 24 के किनारे नाले में गिर गया, जिस की जान बाल-बाल बची थी, लोगों ने उसे बाहर निकाला ।
गाजियाबाद में मौत के नाले में गिरकर लोग जान गवा रहे हैं, लेकिन प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है, ताजा मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 24 के किनारे बसी बागू कॉलोनी का है । जहां पर डेढ़ साल का मासूम खुले नाले में गिर गया, और अपनी जान गवा बैठा । घटना के बाद मासूम के घर में मातम पसरा हुआ है, मासूम घर के बाहर खेल रहा था, और खेलते-खेलते नाले के पास कब चला गया, किसी को पता तक नहीं चला, बच्चे के माता-पिता बेहद सदमे में हैं, और कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है । हालांकि लोगों का कहना है कि, नाले को बंद करने के लिए कई बार शिकायत दी गई थी, लेकिन नाला किसी ने बंद नहीं किया, जिसकी वजह से हादसा हो गया । इस बात से ये तो साफ है कि, नेशनल हाईवे 24 के किनारे बने नाले में लोग जान गवा रहे हैं, लेकिन ऐसे नालों को बंद करने की जहमत कोई नहीं उठा रहा है ।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए गाजियाबाद से रमन शर्मा