तीसरे दिन एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी। दरअसल, डॉक्टरों की मांग थी कि राजेंद्र प्रसाद सेंटर के चीफ डॉक्टर अतुल कुमार को उनके पद से हटाया जाए, जिसे अब मान लिया गया है। वहीं फिलहाल मामले की जांच चल रही है और जांच पूरी होने तक अतुल कुमार की जगह डॉक्टर प्रदीप शर्मा को राजेंद्र प्रसाद सेंटर का चीफ बना दिया गया है।
वहीं इससे पहले एम्स के 1800 रेजिडेंट डॉक्टर लगभग 24 घंटे से भी ज्यादा समय से हड़ताल पर बैठे थे। रेजिडेंट डॉक्टर्स के हड़ताल पर जाने से एम्स में कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा था। जहां एक तरफ शुक्रवार को ओपीडी का काम पूरी तरह से रूका रहा था तो वहीं दूसरी तरफ ऑपरेशन और जरूरी सर्जरी भी नहीं हो पाई थी। एम्स में दिल्ली समेत कई राज्यों से मरीज अपना इलाज कराने आते हैं, ऐसे में इन मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
साथ ही एम्स प्रशासन की तरफ से रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल को खत्म कराने की काफी कोशिशें भी की गई थी, लेकिन सारी कोशिशें विफल रही थी। दिनभर मीटिंगों का दौर भी चला, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकल सका। हड़ताल पर गए डॉक्टर्स की मांग थी कि आरोपी प्रोफेसर को बर्खास्त किया जाए। सभी डॉक्टरों का कहना है कि यह पहली बार नहीं जब डॉक्टर अतुल कुमार ने उनके साथ अभद्रता की हो, इससे पहले भी वो ऐसा कई बार कर चुके हैं।