You are here
Home > जुर्म > आईपीएल मैच में क्रिकेटर नारायण की हर शॉट पर लग रही थी बोली, ऐसे पकड़े दस सटोरिए

आईपीएल मैच में क्रिकेटर नारायण की हर शॉट पर लग रही थी बोली, ऐसे पकड़े दस सटोरिए

आईपीएल मैच में क्रिकेटर नारायण की हर शॉट पर लग रही थी बोली, ऐसे पकड़े दस सटोरिए

Share This:

साइबर सिटी के रायपुल गांव में सोहना पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा लगाते हुए दस लोगों को काबू किया है। पुलिस ने इन्हें गुप्त सूचना के जरिए दबोचा है। इस दौरान सट्टा खिलाने वाला मालिक फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 51,200 रुपये, दस मोबाइल व एक एलईडी बरामद की है।

बताते चलें कि सोहना सिटी थाना पुलिस ने रायपुर में छापामारा तभी सटोरियों में भगदड़ मच गई लोग सामान छोडक़र इधर उधर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया था। पुलिस को दस आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। हालांकि जिस मकान में यह खेल चल रहा था उसका मालिक फरार होने में कामयाब हो गया। कलकत्ता टीम में शामिल सुनील नारायण की बल्लेबाजी के हर शॉट पर रुपये लगा रहे थे। सट्टा के दौरान राहुल ने नारायण के एक शॉट पर एक हजार रुपये लगाया। तो उसके बाद सुनील के चौका-छक्का पर बारी-बारी से सट्टा लगाने लगे। जिसमें अरसद ने 1500, मकसूद ने 2000, इस्लाम ने 2500 सलमुद्दीन 3000, तलहा 3500, मौहम्मद ने 4000, रहीश ने 4500, जावेद ने 5000 व इरसाद ने 5500 रुपये करे ख्टटा लगाया। यह सब देखने के बाद पुलिस टीम ने मकान मालिक मुबिन को आवाज लगाई। मुबीन मकान को छेाड मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कमरे में एलसीडी के सामने बैठें अन्य सट्टोरियों पकडऩे में कामयाब रही।

सोहना सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामकुमार ने बताया कि राहुल निवासी रायपुर से 2120, अरसद से 2300 , मकसूद से 4500, इस्लाम से 3310, सलमुद्दीन निवासी रोजका मेव से 3940, अब्दुल से 4700, रहीश निवासी टाई जिला नूंह से 6140, जावेद से 6210, इरसाद से 7120 व जफरूद्दीन से 8340 रुपये बरामद किए है। सोहना सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामकुमार ने तलहा नामक आरोपी को रात के समय ही कच्ची जमानत पर छोड़ दिया है। शेष दस को गिरफ्तार कर लिया है। मकान मालिक जो फरार हो गया था उसकी तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा।

[हिंद न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक]

Leave a Reply

Top