सिविल अस्पताल के गेट पर हुई डिलीवरी मामले में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कड़ा एक्शन लेते हुए, ड्यूटी पर तैनात तीन डाक्टरों को सस्पैंड कर दिया है। आपको बता दें मंगलवार को पटौदी इलाके की रहने वाली गर्भवती महिला सोनिया को गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में लाया गया था, महिला के पति जयदेव का आरोप है कि, दो घंटों तक उसकी पत्नी को चेयर पर बैठाए रखा ।
जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तभी डॉक्टर उसे दिल्ली रेफर करने की बात पर अड़ गए थे, डॉक्टरों ने जबरदस्ती सोनिया को दिल्ली रेफर कर एंबुलेंस में बैठा दिया था, लेकिन इन सबके बीच गर्भ से बच्चा बाहर आ गया और बच्चे की मौत हो गई, आनन-फानन में डॉक्टरों ने महिला को अस्पताल में भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया ।
इस मामले की मंभीरता देखते हुए जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने तीन डाक्टरों की रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्री को भेज दी, उपायुक्त की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अस्पताल के तीन डाक्टरों को सस्पेंड करते हुए मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं। विज ने कहा कि, यह बड़ी लापरवाही है और इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
[हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक]