You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > भारतीय सेना की बढ़ने जा रही ताकत, 5000 स्पाइक एटीजी मिसाइल बढ़ाएगी खेमे की शक्ति

भारतीय सेना की बढ़ने जा रही ताकत, 5000 स्पाइक एटीजी मिसाइल बढ़ाएगी खेमे की शक्ति

भारतीय सेना की बढ़ने जा रही ताकत, 5000 स्पाइक एटीजी मिसाइल बढ़ाएगी खेमे की शक्ति

Share This:

भारतीय सेना की ताकत दुगनी होने जा रही है, अब भारतीय सेना की शक्ति बढ़ने जा रही है, भारतीय रक्षी मंत्रालय ने इजरायल से 5000 स्पाइक एटीजी मिसाइल खरीदने के सौदे पर शुक्रवार को अंतिम मुहर लगा दी । भारत पर बढ़ते खतरे से सुरक्षित रखने के लिए और सेना की जरुरतों को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने करीब 2 हजार करोड़ के इस सौदे का निर्णय लेने के लिए बैठक होगी ।

इस सौदा भारत औऱ इजरायल के रिश्तों को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा, सूत्रों के मुताबिक मीटिंग के लिए तैयार प्रस्ताव में सरकार सेना के लिए वेपन सिस्टम के लिए 500 लॉन्चर और करीब 20 सिमुलेटर खरीदने पर भी विचार करेगी, ये हथियार पैदल सेना बटालियन द्वारा दुश्मन के टैंकों को नस्तेनाबूद करने के काम आते हैं । आपको बता दें सेना ने अपने सशस्त्र बलों को 300 मेड इन इंडिया नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल देने का प्रस्ताव रखा है, जिस पर 300 करोड़ रुपए का खर्च आएगा ।

 

Leave a Reply

Top