नई दिल्ली के प्रतिष्ठित ताज मानसिंह होटल की नीलामी 19 जून को होने जा रही है, नई दिल्ली पालिका परिषद ने लीज से जुड़े मामले में ताज की नीलामी करवे की घोषणा की है । इस नीलामी में हिस्सा लेने वाले बोलीदाताओ को अपनी बोली 7 जून तक ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत फाइल करना होगा ।
गौरतलब है कि एनडीएमसी ने ताज महल होटल को ताज ग्रुप के इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड को 33 साल के लिए लीज पर दिया था, जो कि 2011 में खत्म हो गई थे, लेकिन इसके बावजूद 9 साल तक ताज ग्रुप ने लीज टेंडर का अस्थाई विस्तार कर होटल को अपने पास रखा ।
इससे पहले भी एनडीएमसी ने होटल के नीलामी करने का फैसला लिया था जिसे ताज ग्रुप ने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन हाई कोर्ट में एनडीएमसी के फेवर में फैसला आने के बाद ताज ग्रुप ने हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, लेकिन वहां भी फैसला एनडीएमसी के पक्ष में फैसला आया, और नीलामी के लिए हरी झंडी दिखा दिया । साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा कि नीलामी में ताज ग्रुप को प्राथमिकता दी जाए, साथ ही कोर्ट ने कहा कि अगर नीलामी में ताज ग्रुप असफल होता है, तो उसको होटल खाली करने के लिए 6 माह का वक्त दिया जाए ।