You are here
Home > breaking news > राहुल गांधी के प्लेन में तकनीकी खराबी, मोदी ने जाना हाल

राहुल गांधी के प्लेन में तकनीकी खराबी, मोदी ने जाना हाल

Share This:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान की लैंडिंग का मामला अब तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। वहीं कांग्रेस को ये पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। यही नहीं राहुल गांधी के ऑफिस की तरफ से हुबली के गोकुल पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत भी दर्ज की गई है। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर राहुल गांधी का हाल जाना। राहुल गांधी को मैसूर से दिल्ली वापस लाने के लिए मैसूर एक नया प्लेन भी भेजा गया है।

प्लेल में हुई गड़बड़ियों को लेकर राहुल गांधी की टीम ने कर्नाटक डीजीपी को एक पत्र लिखा है। इस स्पेशल फ्लाइट में राहुल गांधी के साथ 4 अन्य लोग और कौशल विद्यार्थी भी यात्रा कर रहे थे। वहीं इन सब लोगों ने भी कर्नाटक के डीजी और आईजी को एक पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि लैंडिंग के समय प्लेन में सब कुछ सामान्य नहीं था।

इस घटना को लेकर धारवाड़ डीसी का कहना है कि उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी से बात की और उनका कहना है कि स्कीडिंग नहीं हुई और न ही उन्हें ऐसी किसी घटना की खबर है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ऑटो पायलट सिस्टम में छोटी सी बाधा की जरुर खबर है, लेकिन इसका प्लेन की लैंडिंग से कोई लेना देना नहीं है।

Leave a Reply

Top