You are here
Home > slider > पीएम मोदी पहुंचे चीन, कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

पीएम मोदी पहुंचे चीन, कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Share This:

विदेश मंत्रालय के असिस्टेंट मिनस्टर कॉग जुआंगयू, एंबेसडर ल्यू जायूं और हुबेई के वाइस गवर्नर टॉग डाओचा ने वुहान एयरपोर्ट पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। आपको बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर चीन गए हैं। पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से शिखर सम्मेलन में मिलेंगे। दोनों ही नेताओं की ये मुलाकात कई माईनों में खास मानी जा रही है क्योंकि इस बीच भारत और चीन के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन की यात्रा पर जाने से पहले एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं चीन के वुहान की यात्रा पर जा रहा हूं, जहां पर 27 और 28 अप्रैल को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अनौपचारिक शिखर बैठक होगी। सूत्रों की मानें तो भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद पर चर्चा हो सकती है। दरअसल, डोकलाम विवाद को लेकर दोनों ही देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। वहीं हाल ही में पीओके में चीन का दखल काफी बढ़ गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच इस मुद्दे पर भी बातचीत हो सकती है। इसके अलावा आतंकी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने में हमेशा ही चीन अड़ंगा लगाता रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस मुद्दे पर भी चर्चा की जा सकती है।

Leave a Reply

Top