अनौपचारिक शिखर सम्मेलन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए नरेंद्र मोदी चीन पहुंच गए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच चीनी शहर वुहान में 27 और 28 अप्रैल को अनौपचारिक बैठक होना है, इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच भारत-चीन से जुड़े कई अदम मुद्दों पर चर्चा होगी । हालांकि इस मीटिंग में न कोई समझौता होगा और न ही कोई साझा बयान जारी किया जाएगा ।
शिखर सम्मेलन के लिए शी जिनपिंग भी बुधवार को वुहान पहुंच गए हैं, वुहान शिखर सम्मेलन में अनौपचारिक माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, इसमें बिना किसी तय एजेंडा के कई व्यापक मसलों पर बात होगी और अगले 100 साल के लिए एक खाका तैयार हो सकता है, दोनों नेता अब डोकलाम से आगे बढ़ जाने की बात करेंगे ।
भारतीय मामलों से जुड़े चीम के उप विदेश मंत्री कोंग शुआनयू ने संकेतों में कहा कि भारत में 2019 में आम चुनाव होने वाले हैं, लेकन चीन को लगता है कि 2019 के चुनावों में भी पीएम मोदी ही जीतेंगे और वो ही प्रधानमंत्री बनेंगे ।