गुरुग्राम में कोई भी व्यक्ति कम धन होने के कारण भूखा न रहे इसके लिए स्वयंसेवी संस्था फरिश्ते गुप ने फरिश्ते सेवा भोजनालय का शुभारंभ किया है। इस भोजनालय में मात्र 5 रुपए में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। भोजन प्राप्त करने के लिए दिन-प्रतिदिन लोगों की लंबी कतारें लगी दिखाई दे रही हैं। वहीँ, भोजनालय के प्रभारी पंकज गुप्ता व चेयरमैन पंकज वर्मा ने बताया कि प्रतिदिन 60 लोग फ़रिश्ते सेवा भोजनालय में आकर भोजन ग्रहण कर रहे हैं। साथ ही, दिन-प्रतिदिन लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए संस्था ने अपने कोष से भोजनालय को चलाने का निर्णय लिया है।आपको बता दें कि संस्था के सक्रिय सदस्य अपने व्यक्तिगत कोष से यह सुविधा जरुरतमंदों को उपलब्ध करा रहे हैं। उनका कहना है कि भविष्य में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार के भोजनालय खोले जाएंगे, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। भोजन की कतार में महिलाएं व युवतियां भी बड़ी संख्या में लगी दिखाई देती हैं। संस्था के परिजन भी इस कार्य में स्वयंसेवकों के रुप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीँ,संस्था के पदाधिकारी डॉ अंजूरावत नेगी, कुलभूषण भारद्वाज और जितेंद्र राठौड़ आदि भी समय-समय पर भोजनालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनका कहना है कि ईश्वर ने उन्हें सामर्थ्यशील बनाया है तो,जरुरतमंदों की मदद करने में क्या नुकसान है। दुसरे लोगों को भी इसका अनुसरण करना चाहिए।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक