राजस्थान में बीजेपी अध्यक्ष पद को लेकर आपसी लड़ाई चल रही है, इसी लड़ाई के चलते गुरुवार को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंची, आपको बता दें पिछले कुछ समय से प्रदेश अध्यक्ष को लेकर वसुंधरा राजे औऱ केंद्रीय नेतृत्व के बीच तनातनी चल रही है । सूत्रों के मुताबिक अमित शाह मोदी सरकार कृषी राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहता है, जबकि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शेखावत को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के खिलाफ है ।
वैसे ये पहली बार है किसी राज्य में अध्यक्षता को लेकर इतने बड़े स्तर पर बगावत के सुर उठ रहे हैं, बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व किसी राज्य में खुद के स्तर पर नाम तय करने के बावजूद उसे घोषित नहीं कर पा रही है । इस विरोध की सबसे बड़ी वजह मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मानी जा रही है । वसुंधरा राजे के समर्थक मंत्रियों और विधायकों ने सोमवार को भी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर गजेंद्र सिंह के नाम पर एतराज जताया है । इस बात से ये तो अंदाजा लगाया जा सकता है अगर गजेंद्र प्रदेश अध्यक्ष बने को बीजेपी के लिए विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ेगी ।
आपको बता दें प्रदेश के नेताओं का कहना है कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजपूत है, अगर प्रदेश अध्यक्ष भी राजपूत हुआ तो बाकि जातियां नाराज हो जाएगी । इसलिए प्रदेश अध्यक्ष किसी और जाति के व्यक्ति को बनाना चाहिए ।