You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > बस्ती : स्कूल जा रही छात्रा को ट्रक ने कुचला

बस्ती : स्कूल जा रही छात्रा को ट्रक ने कुचला

बस्ती : स्कूली छात्रा को ट्रक ने कुचला

Share This:

बस्ती जिले में महूघाट चौराहे पर स्कूल जा रही 9 वीं की छात्रा को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी | घायल छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया, लेकिन छात्रा ने रास्तें में ही दम तोड दिया| घायल छात्रा की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों हाईवे जाम रखा | जिसे टोल कर्मियों ने स्पीड ब्रेकर बनवाने का आश्वासन देकर खुलवाया | आपको बता दें कि यूपी के बस्ती जिले में हर्रैया स्थित महूघाट चौराहे पर सुबह 7.40 बजे साक्षी एकेडमी, हर्रैया की 9 वीं की छात्रा अर्चना गुप्ता स्कूल जा रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी | वहीँ, स्थानीय पत्रकार सत्यदेव शुक्ला ने मानवीयता का अनूठा उदाहरण पेश किया और ट्रक के पहिये में फंसी लहूलुहान छात्रा को न केवल निकाला बल्कि स्थानीय लोगों का धोती गमछा मांग कर वस्त्रहीन हो चुकी छात्रा को ढककर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया| जहाँ, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर छात्रा को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया| लेकिन, घायल छात्रा ने रास्तें में ही दम तोड़ दिया | वहीँ, घंटों घटना स्थल पर पुलिस के न पहुंचनें पर आक्रोशित भीड ने हाइवे जाम कर दिया| जबकि विलम्ब से पहुंची पुलिस ने पत्रकार को ही रोड जाम का दोषी बताते हुए आपराधिक धारा लगाने की बात कही| इस पर स्थानीय लोगों का कहना हैं कि अण्डरपास के अभाव में अक्सर घटनायें घटती रहती हैं, यह इस महीने की तीसरी मौत की घटना हैं | वहीँ ग्रामीण स्थानीय प्रशासन से अण्डरपास न बनने तक, स्पीड ब्रेकर की मांग पर अडे रहे लोगों को टोल कर्मियों के 24 घंटे के अन्दर स्पीड ब्रेकर बनाने का आश्वासन देकर हाईवे को खाली कराया गया |

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए बस्ती से सतीश कौशिक

 

Leave a Reply

Top