केंद्र सरकार ने कॉलेजियम की सिफारिश के आधार पर वरिष्ठ अधिवक्ता इंदू मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किए जाने की मंजूरी दे दी है, इंदू मल्होत्रा पहली महिला जज होगी, जो सुप्रीम कोर्ट में वकील से सीधा जज बनने वाली है । जबकि उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस केएम जोसेफ की पदोन्नति रोके रखने का फैसला किया है । जिसके बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर केएम जोसेफ की पदोन्नती रोके रखने के फैसले पर सवाल खड़ा कर दिया है ।
इस मामले में पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि मैं खुश हूँ कि इंदू मल्होत्रा सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश के रुप में शपथ लेंगी, लेकिन में इस बात से निराश हूं कि जस्टिस केएम जोसेफ की नियुक्ति अभी भी रोकी गई है । केएम जोसेफ की पदोन्नती आखिर क्यों रोकी गई है ? कई नियुक्ति रोकने की वजह जोसेफ का धर्म, उनका राज्य या उत्तराखंड केस में उनका फैसला लेना है ?
Delighted that Ms Indu Malhotra will be sworn in as Judge of the Supreme Court tomorrow. Disappointed that Justice K M Joseph's appointment is still on hold.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) April 26, 2018
पी चिदंबरम ने कहा कि कानून के मुताबिक कॉलेजियम की सिफारिश ही अंतिम है, क्या मोदी सरकार कानून से ऊपर हो गई है ?
Delighted that Ms Indu Malhotra will be sworn in as Judge of the Supreme Court tomorrow. Disappointed that Justice K M Joseph's appointment is still on hold.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) April 26, 2018