पाकिस्तान में सार्क सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है, जिसका भारत बहिष्कार कर सकता हैं, 2016 में भी भारत ने पाकिस्तान में आयोजित सार्क सम्मेलन का बहिष्कार कर चूका हैं, जिस वजह से उस साल पाकिस्तान को इस सम्मलेन को ही रद्द करना पड़ गया था, लेकिन अगर इस बार भी भारत ने सार्क सम्मलेन का बहिष्कार किया तो एसा लगातार तीसरी बार होगा, जब सार्क सम्मलेन आयोजित नही हो पाएगी, गौरतलब है कि 20वें दक्षिणी एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ सम्मेलन पाकिस्तान में आयोजित होने जा रहा है ।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने अभी अपनी सरजमी पर पनपते आतंकवाद पर काबू पाने में नाकाम हो रहा है, और जब तक वो अपनी सरजमी से आतंकवाद का सफाया नहीं करता भारत के सार्क सम्मेलन में शामिल होने के लिए माहौल सही नहीं रहेगा ।
आपको बता दें 2016 में सार्क सम्मेलन का आयोजन पाकिस्तान में हुआ था, जिसमें भारत समेत बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने इस सम्मेलन में आने से मना कर दिया, जिस वजह से सम्मेलन को ही रद्द करना पड़ गया था । इस समय पाकिस्तान सभी देशों को मनाने की कोशिश कर रहा है, उसे डर है कहीं इस बार भी 2016 की तरह ये सम्मेलन रद्द ना हो जाए ।