शहरी स्वराज अभियान के तहत बुधवार को नगर निगम, गुरूग्राम ने स्कूली बच्चों की एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से स्वच्छता बनाए रखने तथा खुले में शौच नहीं करने का संदेश दिया गया। आपको बता दे कि नगर निगम गुरूग्राम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रोजैक्ट इंप्लीमैंटेशन यूनिट की सिटी लीडर नीतू सिन्हा ने बताया कि सरकार ने स्वच्छता पर आधारित शहरी स्वराज अभियान की शुरूआत 18 अप्रैल से की है और यह अभियान 5 मई तक चलेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा एनएसएस, युवा क्लब, विद्यार्थियों सहित सभी की भागीदारी इसमें की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता बहुत ही जरूरी है। अगर हमारा आसपास का क्षेत्र, शहर, जिला, प्रदेश और देश स्वच्छ रहेगा तो हम भी स्वस्थ रहेंगे। विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से इधर-उधर कचरा ना फैंकने, डस्टबिन का इस्तेमाल करने तथा घर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र की सफाई करने का संदेश दिया। रैली के माध्यम से बताया गया कि यह शहर हमारा है और इसे साफ रखने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक