You are here
Home > राज्य > MP में पीएम मोदी- कहा पॉक्सो एक्ट में बदलाव से राक्षसी काम करने वालों को मिलेगी फांसी

MP में पीएम मोदी- कहा पॉक्सो एक्ट में बदलाव से राक्षसी काम करने वालों को मिलेगी फांसी

Share This:

पीएम मोदी मध्य प्रदेश के मंडला जिले के रामनगर पहुंचे जहां उन्होने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उद्घाटन किया इस मौके पर उन्होने तीन दिवसीय आदि उत्सव की भी शुरुआत की प्रधानमंत्री ने इस दौरान कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों को सम्मानित किया । इस अवसर पर पीएम  मोदी ने हाल में POCSO एक्ट में किये गए बदलाव के बारे कहा कि जो भी राक्षसी काम करेगा उसे फांसी पर लटकाया जाएगा। उन्होने कहा कि आज की केंद्र सरकार लोगों की भावनाओं को समझती है और उसी के हिसाब से निर्णय ले रही है ये एक सामाजिक बदलाव है हमे अपने लड़कों को समझाना होगा और बेटों को बेटियों की इज्जत करना सिखाना होगा । पीएम ने कहा कि जब गांव के लोगों और हमारे सपने जुड़ेंगे तभी देश आगे बढेगा । इस अवसर पर उन्होने कई योजनाओं का  अनावरण किया।

प्रधानमंत्री इस अवसर पर अगले पांच वर्षों में जनजातीय लोगों के समग्र विकास के लिए रोड मैप प्रस्तुत किए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने मांडला जिले के मनेरी में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एलपीजी बोटलिंग संयंत्र की आधारशिला रखने के लिए पट्टिका का अनावरण भी किए। वहीं स्थानीय सरकार की निर्देशिका को भी पीएम ने लांच किया। इसी के साथ ही पीएम ने  स्वच्छता, स्वास्थ्य और विद्युतीकृत भारत की दिशा में सरकार के संकल्प के अनुरूप प्रधानमंत्री उन गांवों के सरपंचों का अभिनंदन किया  जिन गांवों ने 100 प्रतिशत धुंआ रहित रसोईघर, मिशन इन्द्रधनुष के अंतर्गत 100 प्रतिशत टीकाकरण और सौभाग्य योजना के अंतर्गत 100 प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल किया है। पीएम ने इसके लिए सभी हो बधाई दी ।

Leave a Reply

Top