You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > हापुड़- जब पुलिस को ही लगाया नटवर लाल ने चार लाख का चुना

हापुड़- जब पुलिस को ही लगाया नटवर लाल ने चार लाख का चुना

Share This:

 यूपी के हापुड़ जिले में पुलिस अधिकारी से प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है  इस नटवरलाल  ने पुलिस अधिकारी को 4 लाख रूपये से भी अधिक का चुना लगाकर फरार हो गए हैं  मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है जहां रिजर्व पुलिस लाइन हापुड़ में तैनात आरआई ब्रह्म सिंह को नटवरलालों ने प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों रुपये का चूना लगा कर चंपत हो गये । पुलिस अधिकारी से ठगी की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और और आरोपी की तलाश में जुट गयी। अब  सवाल ये उठता है की जब जनपद ने पुलिस के अधिकारियों को ही नटवरलाल चुना लगा रहे है तो आम जनता का या हाल कैसे होंगे आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है।
  जानकारी के अनुसार रिजर्व पुलिस लाइन हापुड़ में तैनात आरआई ने प्लॉट खरीदने के लिए एक युवक को चार लाख रुपये दी थी लेकिन नटवरलाल ने न तो पुलिस अधिकारी को प्लॉट दिलाया और न ही उनके 4 लाख रूपये वापस दिए। जब काफी समय तक मांगने पर भी उन्होंने रुपये नहीं दिए और आखिरकार पुलिस अधिकारी को खुद भी पुलिस का सहारा लेना पड़ा और आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करना पड़ा। मामला सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मंच गया और पुलिस तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी।

Leave a Reply

Top