मेरठ की डीम्ड सुभारती विश्वविद्यालय में सोमवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बिहार के राज्यपाल सतपाल मलिक ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की । राज्यपाल सतपाल मलिक ने पहले दीप प्रज्वलित कर दीक्षांत समारोह का शुभारंभ किया| उसके बाद टॉप में आने वाले छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान छात्र छात्राओं संबोधित करते हुए, उन्होंने शिक्षण संस्थाओ में महिलाओं के लिए अलग शौचालय होने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि बिहार में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं कि यदि कॉलेज में महिलाओं के लिए विशेष कॉमन रूम और शौचालय नहीं होगा तो उस कॉलेज को मान्यता नहीं दी जाएगी और यदि कहीं ऐसा नहीं है तो उसकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी ।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए मेरठ से पंकज गुप्ता