You are here
Home > राज्य > नई औद्योगिक नीतियों से विकसित बनेगा देश: प्रभु

नई औद्योगिक नीतियों से विकसित बनेगा देश: प्रभु

नई औद्योगिक नीतियों से विकसित बनेगा देश: प्रभु

Share This:

केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को कहा कि जल्द ही देश में नई औद्योगिक नीति बनाई जाएंगी। इन नीतियों से देश विकसित होगा । इसके लिए विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें उनसे नई नीति के लिए सुझाव मांगे गए। उन्होंने कहा कि इस नीति में ग्रामीण क्षेत्र मे उद्योग लगाने को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें हरियाणा से अपार स्नेह मिला है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने आज गुरुग्राम जिला के गांव लोहसिंघानी में ग्राम स्वराज अभियान के तहत मनाए गए पंचायती राज दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत देश भर में गतिविधियां चलाई जा रही है ताकि समाज में अंतिम व्यक्ति को सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके और लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। हरियाणा राज्य से हमेशा उनका विशेष लगाव रहा है क्योंकि वे हरियाणा राज्य से सांसद रह चुके हैं जिस दौरान उन्हें यहां की जनता से अपार स्नेह मिला। उनका मानना है कि इस लगाव के चलते उन्होंने रेल मंत्री के पद पर रहकर यहां अपेक्षाकृत ज्यादा रेल सुविधाएं दी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के पद पर भी उनका प्रयास है कि यहां ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगें। उन्होंने कहा कि गांव के किसानों को उनकी फसल के उचित दाम मिलें, इसके लिए यहां प्रोसेसिंग सेंटर व एक्सपोर्ट के लिए हवाई सेवाएं देने के लिए भी वे तैयार हैं। इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।

आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम आदमी के जीवन मे सकारात्मक बदलाव लाने के लिए बहुत सी योजनाएं शुरू की हैं। समाज के अंतिम व्यक्ति को इन योजनाओं से जोडक़र परिवर्तन लाने की दिशा में काम किए जा रहे हैं। इस अवसर पर सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने ग्रामीणों से ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में भाग लेने की अपील की और कहा कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राम सभाओं में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। गुरुग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा रखी और केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर गुरुग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त आर के सिंह ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम मे सोहना के एसडीएम सतीश यादव , जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र सारवान, अग्रणी जिला प्रबंधक आर सी नायक, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक रामअवतार, प्रौजेक्ट ऑफिसर रामेश्वर, पशुपालन विभाग की उप—निदेशक डॉ पुनीता सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक

Leave a Reply

Top