यूपी के गाजीपुर पहुंचे एडीजी लखनऊ आनंद कुमार ने पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में पुलिस टीम के साथ समीक्षा बैठक किए।समीक्षा बैठक के बाद प्रेस वार्ता में एडीजी ने बताया पुलिस महकमा प्रदेश मे बढ़ रहे अपराध और अपराधियों की रोक-थाम हेतु कृत संकल्प है।किसी भी सूरत में प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी।नाबालिग बच्चियों के साथ हालिया समय मे बढ़ी घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश सरकार गंभीर है। जिले के टॉप अपराधियों पर पुलिस निगाह बनाये हुए है उन्हें किसी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। उन्होने कहा कि अपराधियों को चिन्हित कर उनका पूरा ब्योरा पुलिस रिकॉर्ड कर रही है उनकी गतिविधियों पर पुलिस निगाह बनाये हुए है।एडीजी ने बताया हर जिले में साइबर स्टेशन बनाया जाएगा।जिसको ट्रेंड अधिकारी संचालित करेंगे।जिससे साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा एसपी सिटी,एसपी ग्रामीण,सहित क्षेत्रीय अधिकारी मौजूद रहे।