You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मेरठ: कड़ी सुरक्षा के बीच आरआर माल ध्वस्त

मेरठ: कड़ी सुरक्षा के बीच आरआर माल ध्वस्त

मेरठ कड़ी सुरक्षा के बीच आरआर माल ध्वस्त

Share This:

मेरठ में बंगला नंबर 210 बी में बने अवैध आरआर मॉल को सोमवार सुबह ध्वस्त कर दिया गया, इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने रविवार रात में ही तैयारियां पूरी कर ली थी, पुलिस की बैठक में एक्शन प्लान को फाइनल टच दे दिया गया था । आधी रात में फोर्स ने मॉल को घेरे लिया और सुबह इलाके को सील कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दिया गया । आपको बता दें कैंट बोर्ड ने 9 जुलाई 2016 को बंगला नंबर 210 बी के आरआर मॉल के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी, लेकिन इस दौरान मलबे में दबकर चार लोगों की मौत हो गई थी, जिसके चलते ध्वस्तीकरण का काम पूरा नही हो पाया था । मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर कुछ दुकानें रह गई थीं, जिन्हे सोमवार को तोड़ दिया गया ।
हालांकि दुकानों को तोड़ने के विरोध में हंगामा हुआ, जिसका पुलिस ने सख्ती से निपटारा किया, आरआर मॉल के ध्वस्तीकरण के समय आरएएफ और पीएसी के अलावा सेना की क्यूआरटी भी तैनात रही, सुरक्षा के लिहाज से दो एएसपी, पांच सीओ, पांच प्रशासनिक मजिस्ट्रेट, 12 थाना प्रभारी, एक कंपनी आरएएफ और पीएसी के साथ सेना भी तैनात रही ।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए मेरठ से पंकज गुप्ता

Leave a Reply

Top