You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मेरठ: आतिशबाजी के चलते सैकड़ों झुग्गी-झोपड़ियों में लगी आग

मेरठ: आतिशबाजी के चलते सैकड़ों झुग्गी-झोपड़ियों में लगी आग

मेरठ: आतिशबाजी के चलते सैकड़ों झुग्गी-झोपड़ियों में लगी आग

Share This:

मेरठ में रविवार देर रात झुग्गी-झोपड़ियों और कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई, आग इतनी भयंकर थी कि, इलाके में सनसनी फैल गई, दूर-दूर तक आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर लोगों में अफरा तफरी मच गई, हादसे में कई बच्चे लापता बताए जा रहे हैं ।
दरअसल घटना मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के मुगल महल के सामने का है, जहां कई कबाड़ के गोदाम और सैकड़ों झुग्गी-झोपड़ी हैं, प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि, मुगल महल बैंकट हॉल में शादी समारोह चल रही थी, जिसमें आतिशबाजी के चलते कबाड़ के गोदामों और झुग्गी-झोपड़ियों में आग लग गई, आग ने देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया । लोगों ने इसकी सुचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम करीब एक घंटा देरी से पहुंची, फायर ब्रिगेड की टीम के लेट से पहुंचने की वजह से स्थानिय लोगों में काफी गुस्सा है, फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, वहीं पीड़ित खुद बाल्टियों से पानी भरकर आग बुझाते नज़र आए । पीड़ितों का कहना है कि, हादसे में अभी कई मासूम बच्चों का पता नही चल सका है, जो हादसे से वक़्त झोपड़ियों में मौजूद थे, वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है ।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए मेरठ से पंकज गुप्ता

Leave a Reply

Top