You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > बस्ती : बीस साल बाद दो शातिर चोरों की गिरफ्तारी

बस्ती : बीस साल बाद दो शातिर चोरों की गिरफ्तारी

बस्ती : बीस साल बाद दो शातिर चोरों की गिरफ्तारी

Share This:

यूपी के बस्ती जिले की पुलिस ने 20 साल बाद दो शातिर चोरो को पकडने में कामयाबी पाई है, इस मामले में खास बात यह है कि चोरों की पत्नियां भी चोरी करने में उनका साथ देती थी और चोरी के सामान को बेचने का काम करती थी| आपको बता दें कि अंबेडकरनगर जिले के रहने वाले इन दोनों चोरों ने पुलिस की नाक में सन 1998 से दम कर रखा था| अब इन चोरों के पकडे जाने से एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं से पर्दाफाश हो गया है| वहीँ, एसपी दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस बीस साल से राजेन्द्र प्रसाद उर्फ रुदल और उमेश वर्मा की तलाश कर रही थी, लेकिन दोनों चोर इतने शातिर थे कि घटना को अंजाम देने के बाद शहर छोड देते थे | पुलिस ने इनके पास से 6 लाख के आभूषण सहित 9500 नकद, राड, पेचकस और दो चाकू बरामद किए है | वहीँ,पुलिस को तफतीस में पता चला है कि दोनों अपराधियो की पत्नियां भी उनकी चोरी मे शामिल रहती थी और चोरी कर लाये गये आभूषणो का वे बाजार में बेचने का काम करती थीं | पुलिस अब उनकी भी तलाश कर रही है, मगर वे दोनों घर से फरार हो चुकी थी| बहरहाल, पुलिस की इस सफलता से तो अब शायद चोरी की घटनाओ पर कुछ अंकुश लग सके|
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए बस्ती से सतीश श्रीवास्तव

Leave a Reply

Top