फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज के गांव धातरी में बिना लाइसेंस पटाखे बनाने का काम चल रहा है, यहां पर कुछ लोग अवैध रूप से चोरी छुपे पटाखे बनाते हैं, यहां सोमवार की सुबह तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि, आस पास लोगों में हड़कंप मच गया । खेतों में काम कर रहे लोग ने घटनास्थल की ओर भागे, लेकिन तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी, देखते देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई, सूचना पर आलाधिकारी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए, और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, और जांच में जुट गई है ।
मामला थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव धातरी का है, जहां पटाखे बनाने की फैक्टरी में विस्फोट हुआ है, बताया जा रहा है कि गांव के ही सिराज खेत में एक कमरा बना कर उसमें पटाखे बनाता था, विस्फोट में सिराज के चिथड़े उड़ गए, उसका शरीर बुरी तरह काला पड़ गया । मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया, आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे को हटाकर यह देखने का प्रयास किया कि कहीं इसमें कोई और तो नहीं दबा है, बाद में पता चला कि सिराज का बेटा अक्सर उसके साथ काम करता था, वह कुछ समय पहले ही घर चला गया था, लेकिन वो भी हादसे का शिकार हो जाता, पिछले कई सालों में धातरी में पटाखे बनाते समय विस्फोट हुए हैं, और अब तक कई जाने जा चुकी हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने आज तक कोई ठोस कार्यवाही नही की, फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और जांच में जुट गई है ।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए फिरोजाबाद से किशन चंद्र