You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > गाजीपुर में रेल राज्यमंत्री ने उप डाकघर के नये भवन का शिलान्यास किया

गाजीपुर में रेल राज्यमंत्री ने उप डाकघर के नये भवन का शिलान्यास किया

Share This:

यूपी के गाजीपुर के बिरनो क्षेत्र के लोगों को रविवार को रेल राज्य व् संचारमंत्री मनोज सिन्हा ने एक साथ दो सौगात दी हैं |किराये के जर्जर भवन से संचालित होने वाला बिरनो उप डाकघर को कम्प्यूटरकृत करने के साथ साथ उसके नये भवन बनवाने की आधारशिला रखी। वहीँ, रेल राज्य मंत्री ने मौके पर उपस्थित डाकघर के अधीक्षक मनोज कुमार से जल्द से जल्द भवन निर्माणकार्य पूरा करने का आदेश दिया। इसी क्रम में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने ब्लाक परिसर में 10 सेट वाला निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का फीता काटकर उदघाटन किया। वहीँ, रेल राज्य मंत्री ने प्रशिक्षण केन्द्र में जाकर छात्रों से बात की और मन लगाकर पढाई करने की सलाह दी |ब्लाक परिसर में सभा को संबोधित करते हुए रेल राज्य मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार चाहती है कि गांव में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाकर डिजिटल इंडिया के सपने को साकार किया जाए | जिलाधिकारी के बालाजी ने बताया कि प्रथम चरण में 128 छात्रों का कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है।इस मौके पर आइएस प्रशिक्षु अभिषेक पांडेय,जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,कुँवर रमेश सिंह पप्पु, बीडीओ रामविलास,संतोष सिंह,विनीत राय, सुमित सिंह,रामराज कुशवाहा,नरेंद्र कुमार दुबे, अजित दुबे,जयप्रकाश पांडेय,रामउग्रह राजभर,ऋषभदेव सिंह,लालबहादुर पांडेय,निमेष पांडेय आदि लोग थे।

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए गाजीपुर से सुनील सिंह

Leave a Reply

Top