दिल्ली के न्यू अशोक नगर में श्री राम मंदिर में वार्षिक प्रकट उत्सव व संत सम्मेलन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें देशभर से पंच निर्मोही अनी अखाड़ा के साधु संतों का विशाल सम्मेलन हुआ और अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर के निर्माण का जल्द से जल्द आरंभ करने का आव्हान किया गया इस अवसर पर सुंदरकांड का पाठ और यज्ञ भी किया गया जिसमें प्रमुख रुप से महंत श्री रामशरण दास जी महाराज ने देश भर से आए हुए साधु संतों का आभार प्रकट किया दिल्ली संत मंडल खंड दर्शन के संत श्री महंत रामाधार जी महाराज ने कहा कि कलयुग में राम नाम ही जीवन रूपी सागर से पार लगाने का एकमात्र जरिया है इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध महंत श्री सरजू दास कटिया बाबा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की अन्य साधु-संतों में विशेष रूप से श्री सुदर्शन दास जी, महंत परमेश्वर दास, भोला गिरी जी ,महंत सतीश दास, गणेश दास महाराज, दुर्गेश दास जी महाराज, कोतवाल गिरिजा नंद जी सरस्वती, कोतवाल श्री महंत बलराम भारती, जी महाराज संघ महंत रामशरण दास महामंत्री दिल्ली संत महामंडलेश्वर जी की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ गौरतलब है कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जा रहा है। तो वहीं देश भर के साधू संत सालों से अयोध्या में जल्द राम मंदिर के निर्माण की मांग कर रहें हैं ।