बीजेपी को 2019 के चुनाव से पहले मिला बड़ा झटका, बीजेपी नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिंहा ने पार्टी का साथ छोड़ने का एलान कर दिया है, वैसे तो यशवंत सिन्हा काफी समय से केंद्र सरकार के खिलाफ बिगुल बजा रहे थे, और मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करने का कोई मौका नही छोड़ रहे थे । यशवंत सिंहा ने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मैं चुनावी राजनीति से अब सन्यास लेते हुए बीजेपी से अपने सारे रिश्ते तोड़ता हूँ ।
उन्होने कहा कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है, बजट सत्र में गतिरोध केंद्र की एक सोची समझी साजिश थी, पीएम मोदी को विपक्षी पार्टी के नेताओं से बात करनी चाहिए थी । साथ ही यशवंत सिंहा ने ये भी कहा कि वो विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर एक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे, राष्ट्रीय मंच नामक संगठन के तहत इस बैठक में गैर बीजेपी राजनीतिक दलों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है । इस मंच का गठन खुद यशवंस सिंहा और बीजेपी के दूसरे असंतुष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने की है ।