You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > गोरखपुर: दबिश देने गई पुलिस टीम पर कुत्तों का हमला 

गोरखपुर: दबिश देने गई पुलिस टीम पर कुत्तों का हमला 

गोरखपुर: दबिश देने गई पुलिस टीम पर कुत्तों का हमला 

Share This:

दबिश देने गई पुलिस टीम पर कुत्तों का हमला, दबिश के दौरान खूंखार कुत्तों ने खाकी पर बोला हमला, जी हां अब दबिश देने वाले पुलिस वालों को सावधान होना पड़ेगा, दबिश के दौरान कब कौन सा जानवर उन पर रात के अँधेरे में हमला बोल दे ये कोई नहीं जनता, कुछ ऐसा ही वाकया हुआ है, गोरखपुर में जिससे सुनने के बाद हर पुलिस वाला सहमा हुआ है, गोरखपुर के गुलहरिया थाना में तैनात प्रशिक्षु दरोगा कुंवर गौरव सिंह पर दबिश के दौरान कुत्ते ने हमला बोल दिया, और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया |

कुंवर गौरव गुलहरिया थाना क्षेत्र के हरसेवकपुर में हुए ह्त्या के मामले में बुधवार की रात सहजनवा थाना क्षेत्र के एक गाँव में दबिश देने अपने टीम के साथ पहुंचे, गाँव में देर रात कुछ लोगों को पहुंचा देख काफी संख्या में कुत्ते भोकने लगे, लेकिन आम तौर पर रात में कुत्ते को भोकते देख पुलिस टीम ने उसे नजरअंदाज कर दिया, और अपने अपने काम पर लग गए । सभी अलग अलग इलाके को घेरने लगे, उसी दौरान दरोगा कुंवर गौरव सिंह जैसे ही एक झोपड़ी के पास पहुंचे तभी उन पर एक खूंखार कुत्ते ने हमला बोल दिया, और उनके ऊपर वो कूद कर उन्हें काटने लगा, गौरव ने जब अपने पैर को उसके जबड़े से अलग करने के लिए अपने हाथों को आगे लाया तो कुत्ते ने पैर छोड़ कर उनके हाथों को अपने जबड़े में भर लिया, और हाथों में कई जगह काट लिया, गौरव सिंह की आवाज सुन कर उनके साथ टीम में आया एक सिपाही वहां पहुंचा और उसने राइफल के बट से कुत्ते पर जोरदार वार किया, तब जाकर वो कुत्ते की चंगुल से गौरव सिंह अलग हुए, फिर आनन फानन में गौरव सिंह को नजदीक की सीएससी ले जाया गया, लेकिन वहां पर उस रात वैक्सीन न होने के वजह से उन्हें टिटबैक लगाकर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया ।

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए गोरखपुर से प्रेम चन्द चौहान

 

Leave a Reply

Top