You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > गाजीपुर में मनोज सिन्हा ने चौपाल में लोगों की समस्याओं का किया निस्तारण

गाजीपुर में मनोज सिन्हा ने चौपाल में लोगों की समस्याओं का किया निस्तारण

गाजीपुर में मनोज सिन्हा ने चौपाल में लोगों की समस्याओं का किया निस्तारण

Share This:

यूपी के गाजीपुर जिले के बिरनो क्षेत्र के गोपालपुर और कहोतरी गांव में शनिवार को रेलराज्यमंत्री एवं संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत चौपाल लगाकर विभागीय अधिकारियों के साथ लोगों की समस्या सुनी, साथ ही मौके पर उपस्थित अधिकारियों को चौपाल में मिली शिकायतों को निस्तारित करने का आदेश भी दिया। जहाँ, स्वराज ग्राम योजना के तहत चयनित गांव गोपालपुर में 22 और कहोतरी में 20 महिलाओं को उज्जवला योजना के अंतर्गत निशुल्क कनेक्शन दिया। वहीँ, किसानों को मिट्टी जांच के लिए मृदा कार्ड भी दिया । रेलराज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल में किसी भी सांसद और मंत्री के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप तक नही लगा है | वाराणसी, प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने का लाभ गाजीपुर को भरपूर मिला है। उन्होंने, नरेंद्र मोदी के सन 2022 तक न्यू इंडिया के सपने को गाजीपुर में 2021 तक पूरा करने के लिए चौपाल में उपस्थित लोगों के साथ संकल्प लिया। रेलराज्यमंत्री ने आवास और शौचालय के नाम पर की जा रही धन उगाही की शिकायत पर सरकारी अधिकारियों को कार्रवाही करने के लिए कहा । वहीँ, रेलराज्यमंत्री ने बिरनो में उपडाकघर की नई बिल्डिंग बनवाने की घोषणा की | वहीँ, भाजपा के जंगीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कुँवर रमेश सिंह पप्पू ने कहा कि गाजीपुर जिले में रेलवे के साथ साथ राष्ट्रीय राजमार्गों का जाल रेलराज्यमंत्री ने बिछाया है। ऐसे में विकास की गति को और बढ़ाने के लिए 2019 में गाजीपुर से भाजपा की जीत सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है।

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए गाजीपुर से सुनील सिंह

Leave a Reply

Top